करुण नायर बोले,मेरे क्रिकेट करियर पर राहुल द्रविड़ का बहुत असर

Updated: Thu, Apr 16 2020 20:43 IST
IANS

मुंबई, 16 अप्रैल| करुण नायर ने कहा है कि उनके करियर पर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का बड़ा असर रहा है। नायर ने साथ ही केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी करने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं।

टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक जमाने वाले नायर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो फ्रेंचाजियों में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स में द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेले हैं।

नायर ने एक यूट्यूव इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि मैं आज जैसा क्रिकेटर हूं इसमें राहुल द्रविड़ का मेरे करियर पर बड़ा असर रहा है क्योंकि वो ऐसे शख्स थे जिन्होंने मुझे राजस्थान के लिए आईपीएल में मौका दिया। उनके जैसे दिग्गज का मेरे जैसे घरेलू क्रिकेटर में भरोसा दिखाना, मेरे लिए काफी संतोषजनक था। यह मेरे लिए आंख खोलने वाली बात थी कि मैं आईपीएल खेल सकता हूं। यह मेरे लिए प्रेरित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली बात थी।"

पूर्व कप्तान राहुल के अलावा टीम के मौजूदा राहुल के साथ भी नयार की अच्छी जमती है। दोनों एक ही राज्य कर्नाटक के लिए खेलते हैं।

इस जोड़ी के बारे में नायर ने कहा, "मैंने और केएल राहुल ने अंडर-13 से एक साथ क्रिकेट की शुरुआत की थी। हम दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। तकरीबव 20 साल से। हम ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन एक दूसरे के खेल को समझते हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें