RR vs RCB - Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Tue, Apr 05 2022 13:09 IST
RR vs RCB IPL 2022

आईपीएल के रण में मंगलवार (5 अप्रैल) की शाम टूर्नामेंट को दो रॉयल टीम के बीच मैच खेला जाना है। जी हां, ये मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच शाम 7: 30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि पिछले साल जब यह दोनों टीम आमने-सामने आई थी तब दोनों ही बार आरसीबी का पलड़ा भारी रहा था।

RR vs RCB: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – मंगलवार, 05 अप्रैल, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे
जगह – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

Match Preview: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

राजस्थान रॉयल्स का टॉप ऑर्डर बेहद ही आक्रमक बल्लेबाज़ों से लेस नज़र आ रहा है। राजस्थान के लिए जोस बटलर, संजू सैमसन और शेमरन हेटमायर की तिगड़ी पर स्कोर बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन लगाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं सभी की निगाहें युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल पर रहने वाली है।

गेंदबाज़ी की बात करें तो मुंबई की पिच से तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट आरसीबी के टॉप ऑर्डर पर कहर बनकर बरस सकते हैं। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट युजवेंद्र चहल और आर अश्विन के साथ काफी सोलिड नज़र आ रहा है।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की दमदार गेंदबाज़ी के सामने आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली बड़ी चुनौती साबित होंगे। वहीं डेथ ओवर्स में आरसीबी की पारी को पांचवें गियर में पहुंचाने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक के कंधों पर होने वाली है। यह तीनों ही खिलाड़ी आरसीबी के लिए बल्लेबाज़ी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।

आरसीबी की बॉलिंग की बात करें तो टीम की पेस अटैक की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज के कंधों पर होने वाली है। वहीं टीम के स्टार गेंदबाज़ हर्षल पटेल भी अपनी वैरिएक्शन से अहम भूमिका निभाएंगे।

RR vs RCB: कौन होगा, किस पर भारी?

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ऑन पेपर राजस्थान रॉयल्स से ज्यादा मजबूत और बैलेंस टीम नज़र आ रही है। यहीं वजह है कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फेवरेट मानी जा रही है। 

RR vs RCB Head-to-Head

कुल - 22
रॉजस्थान रॉयल्स - 10 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 12

RR vs RCB (Team News) 

रॉजस्थान रॉयल्स - सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए क्रिकेट फिट और अवेलेबल हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

RR vs RCB संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स - जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

RR vs RCB: Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज - शिमरोन हेटमायर, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली
ऑलराउंडर- वानिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें