ICC U-19 WC: यशस्वी जायसवाल ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कहा, मेरा सपना पूरा हो गया

Updated: Tue, Feb 04 2020 23:42 IST
Twitter

पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 4 फरवरी| आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि उनका वर्ल्ड कप में शतक लगाने का सपना पूरा हो गया। यशस्वी के शतक के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान अंडर-19 टीम को पहले सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया।

मैच के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैंने अपने देश के लिए जो किया, उससे मैं काफी खुश हूं। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं करता। मैं यह बात कभी नहीं भूल सकता कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाया।"

यशस्वी के साथ उनके जोड़ीदार दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रनों की पारी खेल जीत में अहम योगदान दिया।

यशस्वी ने कहा, "यह तो अभी शुरुआत है। मुझे भविष्य में भी कड़ी मेहनत करनी है। मैं और सक्सेना आपस में बात कर रहे थे कि हमें विकेट पर खड़े रहना है।"

उन्होंने कहा, "उन्होंने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और हमें संभलकर खेलना पड़ा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें