पहले टेस्ट मैच से पहले किंग कोहली ने किया DRS के बारे में खुलासा, बीसीसीआई हो सकती है खफा

Updated: Tue, Nov 08 2016 19:40 IST

8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कल खेला जाना है। लगभग 5 साल के बाद भारत की टीम पहली बार DRS का इस्तमाल करने वाली है।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

ऐसे में टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने मीडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा है कि “ DRS कोई रॉकेट साइंस नहीं है। डीआरएस को सफल बनानें के लिए  सबसे महत्वपूर्ण भूमिका विकेटकीपर और गेंदबाज की होती है। DRS के बारे में हम टीवी पर देखकर समझ गए हैं कि इसमें होता क्या है।

रिषभ पंत ने रचा इतिहास, बनाया रणजी क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

वैसे हम इस बारे मे ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारी टीम अच्छा खेल दिखाना चाहती और इंग्लैंड जैसी टीम को कैसे दबाव में लाया जाए उसके बारे में हम सोच रहे हैं। बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा एमएस धोनी !

आपको बता दें कि बीसीसीआई ट्रायल के रूप में DRS का इस्तमाल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कर रही है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें