रिषभ पंत ने रचा इतिहास, बनाया रणजी क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ()
9 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने रणजी क्रिकेट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिषभ रणजी क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट-अनुष्का पहुंचे पुजारा की डिनर पार्टी में, पूरी टीम इंडिया रही मौजूद
रिषभ ने त्रिवेंद्रम के सेंट जेवियर्स केसीए क्रिकेट ग्राउंड में झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के लिए दूसरी पारी में केवल 48 गेंदों में तूफानी शतकीय पारी खेली। इस धमाकेदार पारी में रिषभ ने 10 छक्के और 6 चौके जड़े। 19 वर्षीय पंत ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक खेली 6 पारियों में 700 से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नमन ओझा के नाम था। जिन्होंने साल 2015 में 69 गेंदों में शतक बनाया था।