NZ vs AUS: गार्डनर की तूफानी पारी के चलते, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 6 हराकर सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

Updated: Sun, Mar 28 2021 17:58 IST
Image Source: Google

एश्ले गार्डनर (नाबाद 73) की अर्धशतीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यहां सेडोन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने एमी साथेरवेट के 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने गार्डनर के 48 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 18 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।

न्यूजीलैंड की पारी में एमेलिया केर ने 20, कप्तान सोफी डिवाइन ने 17, मैडी ग्रीन ने 15 और हेली जेंसेन ने 14 रन बनाए जबकि ब्रूक हालीडे 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने तीन विकेट जबकि मेगन शट, निकोला कैरी और जॉर्जिया वारेहम ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में गार्डनर के अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 28 रन बनाए जबकि एलिस पेरी 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड की ओर से केर ने दो विकेट, फ्रांसेस मकै और एमेलिया ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें