बारिश के कारण इंडिया-बांग्लादेश का मैच रूका

Updated: Thu, Feb 05 2015 17:41 IST

17 मई ( ढाका ) । बारिश के चलते इंडिया और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में चल रहे दूसरे वन डे मैच को रोक दिया गया है। बारिश आने तक इंडिया 5.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए थे। टॉस हराकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया के बल्लेबाजों को मेजबान बांग्लादेश के गेंदबाजों ने जमकर परेशान किया जिससे टीम इंडिया की पारी काफी धीमी हो गई। 

पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मशरफे मोर्ताज़ा ने अंजिक्य रहाणे को एलबीडब्लयू आउट कर दिया। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है । इस मैच में परवेज रसूल की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया। 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

इंडिया: रॉबिन उथप्पा , अजिंक्या रहाने , चेतेश्वर पुजारा , अम्बाती रायुडू , सुरेश रैना (कप्तान) , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , स्टुअर्ट बिन्नी , अक्षर पटेल , अमित मिश्रा , मोहित शर्मा , उमेश यादव

बांग्लादेश : तमीम इक़बाल , एनामुल हक , मिथुन अली , मुशफ़िकुर रहीम (विकेटकीपर/कप्तान) , शाकिब अल हसन , महमुदुल्लाह , नासीर होस्सैन , ज़ि रहमान , मशरफे मोर्ताज़ा , तस्कीन अहमद , अल अमीन हुसैन

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें