कोच डंकन फ्लेचर की अहमियत कम नहीं हुई है-रवि शास्त्री

Updated: Thu, Jan 29 2015 06:01 IST

लंदन/नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.) । नवनियुक्त टीम निदेशक रवि शास्त्री ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उनकी नियुक्ति से कोच डंकन फ्लेचर की अहमियत कम हुई है। इंग्लैंड के हाथों पांचवें और आखिरी टेस्ट में हार के साथ ही भारत श्रृंखला 3–1 से हार गया। इसके बाद शास्त्री को टीम निदेशक बनाया गया।

शास्त्री ने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कहा कि मेरा काम सब कुछ देखना है। सभी मुझे रिपोर्ट करेंगे। यह सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये है। यह पूछने पर कि क्या इससे फ्लेचर के दर्जे पर असर पड़ेगा, शास्त्री ने कहा, ‘‘ बिल्कुल नहीं। वह मुख्य कोच बने रहेंगे। संजय बांगड़ और भरत अरुण उनके सहायक कोच रहेंगे।’’

शास्त्री ने कहा कि उन्होंने यह काम इसलिये संभाला क्योकि वह टीम के लिये कुछ करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट के लिये यह अहम समय है। जब मुझसे पूछा गया तो मैने इसके बारे में सोचा और हां कह दी। भारतीय क्रिकेट की दशा ऐसी है कि मुझे पता था कि मैं योगदान दे सकता हूं। मैं कभी यह सोचकर नहीं घबराता था कि काम कितना कठिन होगा या आसान। महत्वपूर्ण बात योगदान देना है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें