SRH vs KKR: अंपायर पश्चिम पाठक के लुक ने जीता फैन्स का दिल, यूजर्स ने कहा-'अंपायर है या रॉकस्टार?'

Updated: Sun, Oct 18 2020 18:38 IST
Paschim Pathak (Image Source: Google)

IPL 2020, SRH vs KKR: आईपीएल सीजन 13 के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला चल रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं।

इस मैच के दौरान केकेआर की बल्लेबाजी और हैदराबाद की गेंदबाजी से भी ज्यादा ध्यान अंपायर पश्चिम पाठक (Pashchim Pathak) ने खींचा। पश्चिम पाठक के लंबे बालों वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस ट्विटर पर पश्चिम पाठक के लुक को लेकर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अंपायर है या रॉकस्टार? पश्चिम पाठक रॉकस्टार की तरह लग रहे हैं।' 

दूसरे यूजर ने पश्चिम पाठक के साथ ताहेर शाह की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'आप लोगों के बारे में नहीं कह सकता लेकिन पश्चिम पाठक मेरा पंसदीदा अंपायर है।' बता दें कि पश्चिम पाठक भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग कर चुके हैं। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करने के चलते भी पश्चिम पाठक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम 8 मैचों में 3 जीत के साथ पांचवे नंबर पर है। खबर लिखे जाने तक हैदराबाद की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को 66 गेंदों पर 94 रन की जरूरत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें