T20 World Cup 2022: श्रीलंका क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका,आखिरी ग्रुप मैच से बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

Updated: Wed, Oct 19 2022 06:29 IST
Image Source: Google

तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले श्रीलंका के ग्रुप ए के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। यूएई के खिलाफ मंगलवार (18 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में चमीरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। लेकिन पिंडली में चोट के कारण वह अपना स्पैल पूरा नहीं कर सके। 

ईएसपीएन क्रिकइनफो की खबर के अनुसार श्रीलंका टीम की चिकित्सा संचालन करने वाले प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्वा ने चमीरा के नीदरलैंड के खिलाफ मैच से बाहर होने की पुष्टि की है। इसके अलावा उनके पूरा टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर भी संदेह बना हुआ है। 

बता दें कि दनुष्का गुनाथिलका और प्रमोद मधुसन भी हैमस्ट्रिंग की चोट से झूझ रहे हैं।हालांकि श्रीलंका की मेडिकल टीम को उम्मीद जताई है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। 
गौरतलब है कि श्रीलंका ने मंगलवार को हुए मुकाबले में यूएई को 79 रनों से हरा जिया था। श्रीलंका ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे, इसके जवाब में यूएई की टीम 18 ओवरों के भीतर 73 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका पहले ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें