CSK चैंपियन इस कारण बनी, थाला धोनी के खिलाड़ी ने खोल दिया राज; शेयर की खास इंस्टा स्टोरी

Updated: Thu, Jun 01 2023 20:08 IST
Image Source: Google

MS Dhoni की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल का खिताब उठा चुकी है। आईपीएल 2023 का फाइनल सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था जिसे सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार यह टाइटल जीती है जिसके कारण टीम के सभी खिलाड़ी और फैंस खुश हैं। इसी बीच थाला के खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने एक इंस्टा स्टोरी के जरिए यह बताया है कि आखिरी सुपर किंग्स विजेता कैसे बनी।

दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन खत्म होने के बाद अब क्रिकेट से जुड़े दिग्गज अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट शेयर कर रहे हैं। इसी बीच यह देखा गया है कि काफी सारे दिग्गजों ने अपनी पसंदीदा टीम में सीएसके के ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं चुना है। ऐसा ही ड्वेन प्रिटोरियस ने भी नोटिस किया। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक जानी मानी क्रिकेट वेबसाइट ने SMART STATS के जरिए 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का चुनाव किया।

उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर को मिलाकर कुल 12 खिलाड़ी चुने जिसमें से सिर्फ एक ही खिलाड़ी (रविंद्र जडेजा) विजेता टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। ड्वेन प्रिटोरियस ने लिखा, 'जब आपकी टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी टीम 'ऑफ द टूर्नामेंट' का हिस्सा हो, लेकिन आपकी टीम टूर्नामेंट जीते। तब आप जानते हैं कि यह एक टीम प्रयास था।'

एमएस धोनी के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह बताने का प्रयास किया है कि एक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके आपको एक, दो, तीन, या चार मैच जीता सकता है, लेकिन टूर्नामेंट जीतने के लिए आपकी पूरी टीम को योगदान करना होगा जैसा इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने करके दिखाया है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि ड्वेन प्रिटोरियस को आईपीएल 2023 में सिर्फ एक मुकाबले में ही मैदान पर उतरने का मौका मिला, लेकिन वह इससे बिल्कुल भी नाराज नहीं है। प्रिटोरियस ने आईपीएल में साल 2022 में सुपर किंग्स की तरफ से ही डेब्यू किया था जिसके बाद वह अब तक दो सीजन में कुल 7 मुकाबले खेलकर 6 विकेट और 44 रन बना चुके हैं। प्रिटोरियस उम्मीद करेंगे कि भविष्य में उन्हें मैदान पर उतरने के ज्यादा मौके मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें