चैंपियन ड्वेन ब्रावो ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास,देखें उनके करियर का पूरा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 25 2018 12:05 IST
Twitter

25 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने बुधवार (24 अक्टूबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। 35 साल के ब्रावो ने वेस्टइंडीज के से आखिरी मुकाबला सितंबर 2016 को खेला था। 

ब्रावो ने साल 2004 से 2016 के बीच वेस्टइंडीड के लिए 40 टेस्ट,164 वनडे और 66 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम किरदार निभाया। 

ब्रावो ने संन्यास का एलान करते हुए कहा, “ आज में क्रिकेट वर्ल्ड को पुष्टि करना चाहता हूं कि मैं आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। 14 साल पहले मैंने वेस्ट इंडीज के लिए डेब्यू किया था। मुझे अभी भी वो पल याद है जब मैं जुलाई 2004 में मुझे लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मरून कैप पहनकर मैं मैदान पर उतरा था। जो जोश और जुनून मुझे उस समय महसूस हुआ था वह पूरे करियर में मेरे साथ रहा।” 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

ब्रावो ने 40 टेस्ट मैचों 86 विकेट हासिल किए तो वनडे मैचों में 199 विकेट झटके। 164 वनडे मैचों मे उन्होंने 25.36 की औसत से 2968 रन भी बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा, जिसमें उन्होंने बल्ले से 1142 रन बनाए और 52 विकेट भी अपने नाम किए। 

ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं औऱ दुनिया भर की टी-20 क्रिकेट में खेलते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें