तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को ललकारा

Updated: Tue, Jan 23 2018 20:30 IST

जोहानसबर्ग, 23 जनवरी | दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने जोर देते हुए कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को मेजबान टीम हल्के में नहीं लेगी क्योंकि उसकी नजरें नंबर-1 टेस्ट टीम की कुर्सी पर कब्जा जमाने पर है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मेजबान टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लिए हुए है। तीसरे मैच में जीत उसे आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत के बराबर ले जाएगी हालांकि भारत दशमलव अंकों में आगे होने के कारण पहले स्थान पर ही बना रहेगा। 

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है और अगर इसमें इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल कर लेती है तो वह नंबर-1 की कुर्सी पर आ जाएगी। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मैच बुधवार से वंडर्स में शुरू हो रहा है। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में फिलेंडर ने कहा, "हम हर टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं। हमारे लिए डेड रबर कोई मैच नहीं होता, हम इसके लिए तैयारी करेंगे।" फिलेंडर ने कहा कि चार दिनों के आराम से खिलाड़ी काफी तरोताजा महसूस कर रहे हैं।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस तेज गेंदबाज ने कहा, "जब आप लगातार टेस्ट मैच खेलते हो तो यह मुश्किल होता है। चार दिन का ब्रेक हर किसी के लिए आसान होता है। हर खिलाड़ी को खेल से बाहर सोचने का समय मिला।"

दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 72 रनों से जीता था वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 135 से जीत हासिल की थी। दोनों जीतों में फिलेंडर ने अहम भूमिका निभाई थी। 

उन्होंने कहा, "आपका रोल हमेशा अलग-अलग पिचों पर बदलता रहता है। मैं इस खेल में अपने रोल को जनाता हूं। पिछले मैच में मैं समझ गया था कि मेरा काम रन रोकना है ताकि दूसरे छोर से विकेट मिलें। मैंने अभी तक यहां के स्थितियों को नहीं देखा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें