Sunrisers Eastern Cape vs Joburg Super Kings  Dream 11 Team

Advertisement

SA20 लीग का 17वां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच शनिवार (21 जनवरी) को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि सनराइजर्स पॉइंट्स टेबल पर 5 मैचों में से 3 जीत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं जॉबर्ग सुपर किंग्स अब तक पांच मुकाबलों में से सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है। जॉबर्ग पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी छठे पायदान पर है।

Advertisement

इस मैच में एडेन मार्कराम को कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला होगा। इस टूर्नामेंट में मार्कराम ने लगातार ही गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्कराम अब तक 7 विकेट और 136 रन बना चुके हैं। जॉबर्ग का बैटिंग ऑर्डर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है, लेकिन फाफ डु प्लेसिस पर भरोसा किया जा सकता है। फाफ के अलावा ल्यूस डू प्लूय को अपनी टीम में जरूर शामिल करें।

EAC vs JOH, Pitch Report

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में गेंदबाज़ों को मदद मिली है। यहां टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम कम से कम स्कोरबोर्ड पर 170 रन लगाना चाहेगी। शुरुआती ओवर में पेसर और स्पिन गेंदबाज़ जलवे बिखेर सकते हैं। मैदान पर टिकने के बाद बल्लेबाज़ों ने भी यहां अच्छा स्कोर किया है। 

EAC vs JOH: Where to Watch?

Advertisement

यह मुकाबला Sports18 – 1, Sports18 – 1 (HD), और Sports18 Khel पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को Jio Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

EAC vs JOH, Dream11 Team

विकेटकीपर: डेनोवल फरेरा
बल्लेबाज़ : एडेन मार्करान (कप्तान), ट्रिस्टन स्ट्ब्स, फाफ डु प्लेसिस, ल्यूस डू प्लूय
ऑलराउंडर: मार्को जानसेन, लुईस ग्रेगोरी, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज़: रीलोफ वैन डेर मर्व/ ओटनील बार्टमैन, एस मगाला, अल्जारी जोसेफ

Advertisement

Sunrisers Eastern Cape Probable Playing XI

एडम रॉसिंगटन (विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, सारेल एरवी, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन कॉक्स, मार्को जानसेन, रीलोफ वैन डेर मर्व, सिसंडा मगाला, ब्रायडन कार्स, अयावुलेला गकामने

Joburg Super Kings Probable Playing XI

Advertisement

रीज़ा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ल्यूस डू प्लूय, काइल वेरिन (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगोरी, डोनोवन फरेरा, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, अल्जारी जोसेफ, एरोन फंगिसो, नंद्रे बर्गर

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार