BAN vs IRE 2nd Test: ढाका में अचानक महसूस हुए भूकंप के झटके, खेल थम गया कुछ मिनटों के लिए; VIDEO
ढाका में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ मिनटों के लिए मुकाबला रोक दिया गया। खिलाड़ी और स्टाफ घबराकर मैदान पर इकठ्ठा हो गए, जबकि दर्शक भी ओपन एरिया में निकल गए। हालांकि सुरक्षा चेक के बाद मैच दोबारा शुरू किया गया।
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शुक्रवार, 21 नवंबर को बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट के तीसरे दिन एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। सुबह के सेशन के दौरान हल्के झटकों से पूरा शहर हिल उठा और इसी दौरान मैदान में भी खिलाड़ी भूकंप के कंपन महसूस कर चुके थे। झटके लगते ही अंपायरों ने तुरंत खेल रोक दिया। दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ घबराकर मैदान पर इकठ्ठा हो गए।
दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस भी सीटों से उठकर खुले स्थानों की तरफ चले गए, जबकि कुछ लोग तो स्टेडियम ही छोड़कर बाहर निकल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.5 थी और इसका केंद्र ढाका से लगभग 40 किलोमीटर दूर मधाब्दी के पास था। राहत की बात यह रही कि किसी तरह के नुकसान या चोट की खबर नहीं आई।
झटके लगभग आधा मिनट तक महसूस हुए और कुछ ही मिनटों के ब्रेक के बाद अधिकारियों की मंजूरी पर मैच फिर से शुरू कर दिया गया। कमेंटेटर्स ने भी बताया कि उन्हें कमेंट्री बॉक्स तक कंपन महसूस हुए थे।
VIDEO:
तीसरे दिन के खेल की बात करें तो आयरलैंड ने 98/5 के स्कोर से अपनी इनिंग आगे बढ़ाई और पहली पारी में 88.3 ओवर खेलकर 265 रन बनाए। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर ने इस पारी में 171 गेंदों पर नाबाद 75 रन की जुझारू पारी खेली। इनके अलावा स्टीफन डोहेनी ने 46 और जॉर्डन नील ने 49 रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
दोनों टीमों की पहली पारी के बाद बांग्लादेश को 211 रन की लीड मिल चुकी थी। जवाब में दूसरी पारी में मेजबान सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत दी। महमूदुल हसन जॉय (60) और शादमान इस्लाम (69*) ने पहले विकेट के लिए 119 रन की बड़ी साझेदारी कर टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया। स्टंप्स तक बांग्लादेश ने सिर्फ एक विकेट खोकर 367 रन की लीड बना ली थी और मैच पर पूरी तरह पकड़ मजबूत कर ली थी।