साउथ अफ्राकी टी-20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Thu, Jan 30 2020 11:04 IST
Google Search

30 जनवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 फरवरी से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार (29 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। 

सीधे हाथ में कोहनी के दर्द के चलते आर्चर मंगलवार की शाम को इंग्लैंड लौट आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी यह परेशानी बढ़ी। उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला और जिसमें 6 विकेट झटके। 

बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज पर 3-1 से जीती है। 

आर्चर की जगह लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं। वहीं आर्चर को वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी। 

साउथ अफ्रीका औऱ इंग्लैंड के बीच टी-20 से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें