बीसीसीआई चुनावों के लिए निर्वाचक नामावली जारी, लिस्ट जारी करने में हुई एक दिन की देरी

Updated: Sun, Dec 13 2020 13:10 IST
Image of Election Commissioner Achal Kumar Joti (Achal Kumar Joti (Image Source: Google))

एक दिन की देरी के बाद निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को इस महीने होने वाले बीसीसीआई के चुनावों के लिए 28 नामों वाली निर्वाचक नामावली जारी कर दी। बीसीसीआई की 24 दिसंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में उपाध्यक्ष और गर्विनंग काउंसिल के दो सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं।

चुनाव अधिकारी अचल कुमार ज्योति ने इससे पहले चुनाव प्रक्रिया का ऐलान किया था जिसके मुताबिक 11 दिसंबर को तीन बजे तक बीसीसीआई के संबद्ध सदस्यों को अपने प्रतिनिधि के लिए नामांकन अपील करनी थी।

वहीं निर्वाचक नामावली का ऐलान करने के लिए शुक्रवार को शाम पांच बजे का समय तय किया था, लेकिन कुछ कारणों से नामावली की घोषणा देरी से हुई और शनिवार को बीसीसीआई की वेबसाइट पर इसे जारी किया गया। ज्योति की तरफ से देरी का कोई कारण नहीं बताया गया।

अब जिन लोगों को नामांकन से परेशानी है वो इसके खिलाफ अपनी आपत्ति शनिवार से सोमवार तक दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति के कारण की समीक्षा मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगी।

अंतिम निर्वाचक नामावली मंगलवार को जारी की जाएगी और उसी दिन तीन पदों के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगी।

उम्मीदवार 16 से 17 दिसंबर के बीच सुबह 11 से शाम चार बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 18 दिसंबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी। उसी दिन शाम पांच बजे तक नामांकन की वैधता सूची जारी की जाएगी।

19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। 19 तारीख को ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

अगर जरूरत पड़ी तो 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चुनाव होंगे और तीन बजे परिणाम आएंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें