T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर,ये खिलाड़ी हुई 6 महीने के लिए बाहर 

Updated: Sat, Mar 07 2020 19:51 IST
Twitter

मेलबर्न, 7 मार्च| ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पेरी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब सर्जरी से गुजरेगी और फिर से वह छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगी। पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन आउट करते समय चोटिल हो गई थीं और फिर वह उसी समय मैदान छोड़कर बाहर चली गई थीं।

29 साल की पेरी फिर बाद में टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो गई थीं और अब वह रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाएंगी।

पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले खेले हैं और अब यह पहली बार होगा कि टीम उनके बिना ही वर्ल्ड कप फाइनल में उतरेंगी।

पेरी ने शनिवार को कहा, "समय अच्छा चल रहा है। मुझे यहां कल भी आना है और अगले सप्ताह भी क्योंकि मेरी सर्जरी होगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंबे समय के लिए चोटिल हो गई।"

पेरी ने कहा कि वह भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीम और साथियों को सलाह देना जारी रखेंगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें