END vs IRE Test Dream 11 Team: जो रूट को बनाएं कप्तान, 5 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल
England vs Ireland Test, Dream 11 Team
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत साल 2019 में हुई थी जिसमें इंग्लिश टीम ने 143 रनों के बड़े अंतर से आयरलैंड को टेस्ट मुकाबला हराया था। ऐसे में अब आयरिश टीम इंग्लैंड से हिसाब बराबर करना चाहेगी। हालांकि इंग्लैंड को उनके घर पर हराना आयरलैंड के लिए आसान नहीं होगा।
इस मुकाबले में आप इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट पर दांव खेल सकते हैं। रूट इंग्लिश कंडीशन में बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद करते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक इंग्लैंड में 53.56 की औसत से 66 मैचों में 5624 रन बना चुका है। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप हैरी ब्रूक या स्टुअर्ट ब्रॉड को चुन सकते हैं।
ENG vs IRE: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - गुरुवार, 01 जून 2023
समय - 03:30 PM IST
वेन्यू - लॉर्ड्स क्रकिेट ग्राउंड
ENG vs IRE: Pitch Report
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 143 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 51 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं रन चेज करने वाली टीम ने 41 मुकाबले अपने नाम किये हैं। पिच से तेज गेंदबाज़ों का खूब मदद मिलती है, लेकिन बीते समय में यहां बल्लेबाज़ों ने भी अच्छे रन बनाए हैं।
ENG vs IRE Head-to-Head
कुल - 01
इंग्लैंड - 01
आयरलैंड -00
ENG vs IRE: Where to Watch?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी टेन 1 चैनल पर इन्जॉय कर सकते है्। इस मैच को सोनी लिव ऐप पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।
England vs Ireland Dream 11 Team
विकेटकीपर: बेन डकेट, पीटर मूर
बल्लेबाज: जो रूट (कप्तान), हैरी ब्रूक, ओली पोप, ज़ैक क्रॉली, हैरी टेक्टर
ऑलराउंडर: एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल
गेंदबाज: स्टुअर्ट ब्रॉड (उपकप्तान), मैथ्यू पॉट्स
England Probable Playing XI
बेन डकेट, ज़ैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच
Ireland Probable Playing XI
जेम्स मैककॉलम, पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग, थॉमस मेयस
Also Read: किस्से क्रिकेट के
यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।