सौरव गांगुली का दिलचस्प बयान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन्हें करना चाहिए ओपनिंग बल्लेबाजी

Updated: Fri, Jul 27 2018 13:41 IST
सौरव गांगुली का दिलचस्प बयान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन्हें करना चाहिए ओपनिंग बल्लेबाजी I (Twitter)

27 जुलाई।  भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। एजबेस्टन में भारत की टीम पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि भारत के पास इस समय तीन ऐसे बल्लेबाज हैं ओपनर की जिम्मेदारी आसानी के साथ निभा सकते हैं।

ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ओपनर को लेकर अपनी राय साझा की है। गांगुली ने ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर अपनी पसंद केएल राहुल और मुरली विजय को बताया है।

गांगुली का मानना है कि केएल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करने के लिए योग्य उम्मीदवार है। गांगुली ने कहा कि भले ही शिखर धवन ने पिछले टेस्ट मैच में शतक जमाया है लेकिन अभी भी विदेशी धरती पर उनमें वो बात नजर नहीं आ रही है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गौरतलब है कि एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भी शिखर धवन बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। गांगुली ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को केएल राहुल जैसे बल्लेबाज का इस्तमाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सोच - समझ के साथ करना होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें