IND vs ENG, 3rd ODI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Sun, Jul 17 2022 11:42 IST
Eng vs IND 3rd ODI

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

ENG vs IND: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – रविवार, 17 जुलाई, 2022
समय – दोपहर 03: 30 बजे
जगह – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

ENG vs IND: Match Preview

इंग्लैंड की बैटिंग अपने अंदाज के विपरीत प्रदर्शन करती नजर आई है। पहले मैच में पूरी इंग्लिश टीम 110 रनों पर सिमट गई थी। वहीं दूसरे वनडे में भी भारतीय गेंदबाजों का ही दबदबा दिखा। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अब तक अर्धशतक नहीं जड़ सका है। दूसरे मैच में मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए, ऐसे में अब जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, और बेन स्टोक्स को आगे आकर मोर्चा संभालना होगा।

पहले वनडे में खराब प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दूसरे वनडे में धमाकेदार वापसी की है। रीस टॉप्ली ने भारत के खिलाफ अपने करियर का बेस्ट फिगर प्राप्त किया। इस इंग्लिश गेंदबाज़ ने दूसरे मुकाबले में 24 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। डेविड विली, ब्रायडन कार्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को भी एक-एक सफलता मिली थी।

10 विकेट से जीत हासिल करके वनडे सीरीज की शुरुआत करने के बाद दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 100 रनों से बड़ी का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए। हार्दिक और जडेजा ने 29 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 27 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली के बल्ले ने एक बार फिर फैंस को निराश किया था।

इंग्लिश पिच पर मेहमान टीम के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया है। पहले मैच में 10 की 10 विकेट पेस गेंदबाजों ने चटकाए थे, वहीं दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी के दम पर 4 विकेट हासिल किए।

ENG vs IND: कौन होगा, किस पर भारी?

इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की है। ऐसे में सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक हो सकता है। इस मैच में मेजबानों का पलड़ा भारी हो सकता है।

ENG vs IND Head-to-Head

कुल - 105
इंग्लैंड - 44
भारत - 56
टाई - 02
बेनतीजा - 03

ENG vs IND Team News

दोनों ही टीमों की तरह से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

ENG vs IND Probable Playing XI

इंग्लैंड - जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

ENG vs IND Fantasy XI

विकेटकीपर- जोस बटलर
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर- बेन स्टोक्स, हार्दिक पांड्या, मोईन अली
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली, युजवेंद्र चहाल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें