ENG vs IND: जो रूट ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कुक को पीछे छोड़ किया ये कारनामा

Updated: Thu, Aug 05 2021 13:59 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को अभी तक बैकफुट पर रखा है।

100 रन से पहले ही इंग्लैंड के 3 विकेट चटकाकर भारत ने अंग्रेजों की कमर तोड़ दी है। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टिके हुए है और वो इंग्लैंड की गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं।

रूट ने इसी बीच अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। रूट अब इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। जो रूट ने फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 15739 रन बना लिए है और वो अभी भी क्रीज पर टिके हुए है।

रूट ने इस मामले में टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक को पछाड़ा। कुक ने इंग्लैंड की ओर से 161 टेस्ट मैच, 92 वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल खेलते हुए कुल 15737 रन बनाए है। तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में केविन पीटरसन का नाम आता है जिन्होंने इंग्लैंड की ओर से 104 टेस्ट मैच, 136 वनडे और 37 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल मिलाकर 13779 रन बनाए है।

मैच के बारे में बात करे तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह खबर लिखे जाने तक भारत के तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के खाते में एक-एक विकेट गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें