VIDEO : स्लेजिंग के बाप निकले विराट कोहली, साउदी का नाम लेकर किया बेयरस्टो को स्लेज़

Updated: Sun, Jul 03 2022 17:58 IST
Image Source: Google

हाल ही में न्यूज़ीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद ज्यादातर क्रिकेट पंडित और इंग्लिश क्रिकेटर्स भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड को फेवरिट मान रहे थे लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने दिखा दिया कि वो इस टेस्ट मैच के लिए भरपूर तैयारी करके आए हैं और मैदान पर उन्होंने उसका नजारा भी पेश किया।

टीम इंडिया ने इस अहम टेस्ट की पहली पारी में 416 रन बनाए और दबाव इंग्लैंड पर डाल दिया। ऐसे में सभी की निगाहें थी जॉनी बेयरस्टो पर क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और टेस्ट में टी़-20 वाले अंदाज़ में बैटिंग करते हुए चार पारियों में दो शतक और नाबाद 71 रन की पारी के चलते 377 रन बनाए थे।

भारत के खिलाफ भी वो 91 रन बनाकर नाबाद हैं और टीम इंडिया के खिलाफ भी उनका वही बेखौफ अंदाज़ देखने को मिला। हालांकि, एक समय बेयरस्टो काफी धीमा खेल रहे थे लेकिन विराट कोहली ने जब उन्हें स्लेज किया तो उन्होंने रफ्तार पकड़ ली। इस टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहलीऔर जॉनी बेयरस्टो के बीच जमकर बहस देखने को मिली और विराट कोहली वही पुराने आक्रामक अंदाज़ में दिखे।

जब बेयरस्टो भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिख रहे थे तभी पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टिम साउदी के नाम लेते हुए उन्हें जमकर स्लेज किया। ये घटना 14वें ओवर के अंत में हुई जब स्टंप माइक ने कोहली के शब्दों को कैद कर लिया। उन्होंने शमी की गेंदों पर गच्चा खाने वाले बेयरस्टो को कहा, "साउदी से थोड़ा तेज, है ना?"

इस घटना का वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें