VIDEO: विराट कोहली ने दी जेम्स एंडरसन को गाली, कहा-'तुम्हारा घर नहीं पिच है ये'

Updated: Sun, Aug 15 2021 17:37 IST
Image Source: Twitter

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ऊपर अपना आपा खोते हुए देखा गया। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर एंडरसन जब गेंदबाजी छोर पर जा रहे होते हैं तब वह कुछ कहते हैं जिसपर विराट कोहली अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर देते हैं।

विराट कोहली जेम्स एंडरसन के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करते हैं और फिर कहते हैं, 'यह एक पिच है और तुम यहां दौड़ रहे हो, यह तुम्हारा घर नहीं है।' इसके अलावा विराट को यह भी कहते हुए सुना गया, '"तुम मुझ पर कसम खा रहे हो? जैसे तुमने कल बुमराह के साथ किया था?'

बता दें कि इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान जेम्स एंडरसन जब बल्लेबाजी करने आए तब उनके और भारतीय स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बीच मजेदार जंग देखने को मिली थी। बुमराह ने एंडरसन पर एक के बाद एक बाउंसर्स डाले थे और एक बार तो गेंद एंडरसन के हेल्मेट पर भी लगी थी।  

कल के दिन का खेल खत्म होने के बाद एंडरसन बुमराह को काफी बुरा भला कहते हुए भी नजर आए थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें