कुमार धर्मसेना होंगे ENG vs NZ सेमीफाइनल मैच के अंपायर, कांपा न्यूजीलैंड
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि इंग्लैंड को हराया जाए और 2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लिया जाए। लेकिन, इस मैच की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए पनौती लग चुकी है। ऐसा हम नहीं फैंस कह रहे हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मरैस इरास्मस और कुमार धर्मसेना को ऑन-फील्ड अंपायर नामित किया गया है। श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना वही अंपायर हैं जो न्यूजीलैंड टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में सबसे बड़ी पनौती साबित हुए थे। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर कुमार धर्मसेना ना होते तो न्यूजीलैंड की टीम 2019 वर्ल्ड कप जीत जाती।
कुमार धर्मसेना ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को ओवरथ्रो पर रन दिया था जिसको लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। बहरहाल वो किस्सा पुराना हो चुका है लेकिन शायद ही कोई उसे भूला हो। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्रांट इलियट ने ट्वीट कर इसपर रिएक्ट भी किया है। ग्रांट इलियट ने लिखा, 'अंपायर धर्मसेना आज कर्ज चुकाएगा।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ग्रांट इलियट के इस ट्वीट पर कई न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने लीग राउंड में भारत जैसी तगड़ी टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं ग्रुप 1 की बात करें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने 5 में से 4 मुकाबले जीते थे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताबी मुकाबला यानी फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।