चौके-छक्कों के बीच फैन को आई अफरीदी की याद, जवाब मिला- 'आज मेरी जरूरत नहीं है'

Updated: Sat, Jul 17 2021 15:37 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तानी टीम ने टी-20 सीरीज में शानदार आगाज़ किया है। पहले टी-20 में बाबर आज़म की टीम ने इंग्लिश टीम को 31 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने जमकर चौके-छक्कों की बारिश की आलम ये रहा कि अचानक से एक फैन को शाहिद अफरीदी की याद आ गई।

जब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा रहे थे तब एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर शेयर की जिसमें वो शाहिद अफरीदी की 10 नंबर जर्सी पहने हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में इस फैन ने लिखा, 'बॉस ये आपको मिस कर रहे हैं।'

इस फैन के ट्वीट पर अफरीदी ने जवाब देकर सभी को चौंका दिया। अफरीदी ने अपने आधिाकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपका धन्यवाद, पर आज मेरी जरूरत नहीं है। आज काफी बूम-बूम हो चुका है 232-6।'

आपको बता दें कि वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना की जा रही थी लेकिन टी-20 सीरीज में शानदार आगाज़ ने फैंस को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें