ENG vs SA 1st T20 Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
ENG vs SA: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन – बुधवार, 27 जुलाई, 2022
समय – रात 11: 00 बजे
जगह – काउंटी ग्राउंट, ब्रिस्टल
ENG vs SA: Match Preview
इंग्लैंड साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है, जिसके बाद अब इंग्लैंड की निगाहें साउथ अफ्रीका को टी-20 सीरीज में धूल चटाने पर टिकी होंगी। इस साल इंग्लैंड के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मोईन अली(179) ने बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम में लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो जैसे घातक बल्लेबाज मौजूद हैं।
इंग्लिश गेंदबाज़ों की बात करें तो इस साल अब तक क्रीस जॉर्डन ने टीम के लिए सबसे विकेट चटकाए हैं। जॉर्डन अब तक 7 मैचों में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ रिचर्ड ग्लीसन, रीस टॉप्ले ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। मोईन अली और आदिल रशीद भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं।
मेहमान टीम की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने इस साल टी-20 मुकाबलें कम खेले हैं। हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 3 मुकाबलों में 118 रन जड़े हैं। वहीं रस्सी वैन डर दुसें, एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर की मौजूदगी में टीम काफी मजबूत नज़र आ रही है।
साउथ अफ्रीका के लिए इस साल टी-20 फॉर्मेट में ड्वेन प्रिटोरियस ने अब तक सबसे ज्यादा 4 मुकाबलों में 5 विकेट चटकाए हैं। टीम के पास केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाड़ा और एनरिक नॉर्खिया जैसे घातक गेंदबाज़ हैं जिनके दम पर मेहमान मेजबानों को काफी परेशान कर सकती हैं।
ENG vs SA: Match Prediction
इंग्लैंड साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी, जिसके बाद अब टी20 क्रिकेट में दोनों टीम धमाल मचाने को तैयार हैं। लेकिन पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम अपनी होम कंडिशन के कारण फेवरेट रहेगी।
ENG vs SA Head-to-Head
कुल – 22
इंग्लैंड – 11
साउथ अफ्रीका – 10
बेनतीजा - 01
ENG vs SA Team News
इंग्लैंड: टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो पहले टी-20 मुकाबले से चोट के कारण बाहर हो सकते हैं।
ENG vs SA Probable Playing XI
इंग्लैंड - जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, सैम करन, रीस टॉप्ली
साउथ अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, रस्सी वेन डर दुसे, डेविड मिलर (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज
ENG vs SA Fantasy XI
विकेटकीपर - जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज - रस्सी वेन डर दुसे, डेविड मलान, डेविड मिलर
ऑलराउंडर - मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन
गेंदबाज़ - तबरेज़ शम्सी, रीस टॉप्ली, कगिसो रबाडा, क्रिस जॉर्डन