बर्मिघम टेस्ट : इंग्लैंड की पहली पारी 297 पर सिमटी

Updated: Thu, Aug 04 2016 00:06 IST

बर्मिघम, 3 अगस्त (CRICKETNMORE): पाकिस्तान ने सोहैल खान (96/5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर एजबेस्टन स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी 297 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 36 के कुल योग पर एलेक्स हेल्स (17) के रूप में पहला विकेट गिरा। जब रहाणे के शतक से पहले कोहली की सांसें थम गई थी: देखें वीडियो।

कुल स्कोर में अभी 12 रन ही जुड़े थे कि सोहैल ने जोए रूट (3) के रूप में इंग्लैंड का दूसरा विकेट भी चटका दिया।

एक छोर पर संघर्ष कर रहे कप्तान एलिस्टर कुक (45) भी 75 के कुल योग पर राहत अली को अपना विकेट सौंप बैठे। मध्यक्रम में जरूर इंग्लिश बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। गैरी बालांस (70) और मोइन अली (63) ने सर्वोच्च पारियां खेलीं। बीसीसीआई पर आदित्य वर्मा हुए आग बबूला।

करियर का छठा मैच खेल रहे जेम्स विंस ने 39 रनों का योगदान दिया।

सोहैल के अलावा मोहम्मद आमिर और राहत अली ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च वरीय यासिर शाह को एक विकेट मिला।

चार मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें