2nd Test Day 3: 399 रन के लक्ष्य के खिलाफ इंग्लैंड की तेज शुरूआत,तीसरे दिन शुभमन गिल ने जीत दिल
India vs England 2nd Test Day 3 Report: भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम को जीत से अभी 332 रन पीछे हैं। दिन का खेल खत्म होने पर जैक क्रॉली (29) औऱ रेहान अहदम (9) नाबाद रहे।
तीसरे दिन इंग्लैंड को एकमात्र झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जो 27 गेंदों में 28 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत दूसरी पारी में 255 रन बनाए और पहली पारी में मिली 143 रन की बढ़त के चलते इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा। गिल ने 147 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 84 गेंदों में 45 रन, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने 29-29 रन बनाए। बता दें कि भारतीय टीम तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी थी।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम हार्टली ने 4 विकेट, रेहान अहमद ने 3 विकेट, जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट और शोएब बशीर ने 1 विकेट लिया।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 253 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।