शराबी और 2 बार जेल जाने वाला बेन स्टोक्स ऐसे बना महान ऑलराउंडर

Updated: Fri, Jun 04 2021 16:38 IST
Cricket Image for England Allrounder Ben Stokes Celebrates His 30th Birthday (Image Source: Youtube)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बेन स्टोक्स की गिनती वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है। स्टोक्स का क्रिकेटिंग करियर किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। शराब की लत हो या फिर अपने गलत व्यवहार के कारण जेल जाना स्टोक्स ने अपनी लाइफ में काफी कुछ सहा है।

यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शराब पीने की लत ने बेन स्टोक्स का करियर बर्बादी की दहलीज पर ला दिया था। 2013 में उन्हें देर रात शराब पीने के आरोप में इंग्लैंड लायंस टूर से घर वापस भेज दिया गया था। 2011 में पुलिस नाके पर बदसलूकी करते हुए भी स्टोक्स पकड़े गए थे जिसके बाद रातभर उन्हें जेल में रहना पड़ा था।

बेन स्टोक्स उस रात को अपने जीवन की सबसे बदसूरत रात मानते हैं। स्टोक्स ने जेल में कैदियों वाली थाली में खाना खाया था। 25 सितंबर 2017 को एक नाइट क्लब के बाहर स्टोक्स ने काफी हंगामा किया था जिसके बाद भी उन्हें जेल जाना पड़ा था। क्लब के बाहर खड़े दो लोगों से उनकी जमकर मारपीट हुई थी। जिसके बाद उन्हें पुलिस उठाकर ले गई थी।

बेन स्टोक्स ने जब यह सब किया तब उनकी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज चल रही थी। अगली सुबह उन्हें जब छोड़ा गया तो स्टोक्स को अपनी गलती पर काफी पछतावा हुआ और उन्होंने टीम के मैनेजर एंड्र्यू स्ट्रॉस से माफी मांगी। इस घटना ने स्टोक्स को पूरी तरह से बदल कर रख दिया और इसके बाद उनके बाबत कभी भी ऐसी खबरें सामने नहीं आईं।

बता दें कि इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जितवाने में बेन स्टोक्स का काफी अहम योगदान रहा था। स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2019 में कुल 465 रन बनाए और 7 विकेट लिए थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उनकी पारी को कौन भूल सकता है। स्टोक्स ने फाइनल मैच में लगभह हार चुकी इंग्लैंड की टीम को जीत के दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था। इस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें