ICC ODI WC 2023: 5 अक्तूबर से अहमदाबाद में होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत! इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Updated: Wed, May 10 2023 14:29 IST
Image Source: Google

इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत अहमदाबाद से होगी और फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल भी 19 नवंबर को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा और पूरी संभावना है कि ये चेन्नई में होगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को होगा। आईपीएल के खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है।

क्रिकबज के अनुसार पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए सहमत हो गया है, एशिया कप को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच गतिरोध जारी है लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप के लिए भारत आने की खबर काफी बड़ी मानी जा रही है। हालांकि, इस बीच ये भी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ मैच खेलने में आपत्ति है लेकिन अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंचती है तो पीसीबी अहमदाबाद में फाइनल खेलने के लिए सहमत है।

अब तक तैयार किए गए संभावित कार्यक्रम के अनुसार, पाकिस्तान अपने मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में खेलेगा। इसके अलावा कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई में भी वर्ल्ड कप मैच खेले जाएंगे जबकि मोहाली और नागपुर फिलहाल सूची से बाहर नजर आ रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े को सेमीफाइनल मैच की मेजबानी मिलने की संभावना है।

प्रत्येक टीम नौ लीग मैच खेलेगी जिसका मतलब ये है कि सभी मैदानों पर भारतीय टीम कम से कम एक मैच खेलती दिखेगी। वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 10 टीमों के बीच 48 मैच होंगे, जिसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी डायरेक्ट एंट्री कर ली है।

Also Read: IPL T20 Points Table

अंतिम दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में जून-जुलाई में एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसमें दो पूर्व चैंपियन, वेस्टइंडीज और श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे आपस में भिड़ते हुए दिखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें