कोरोना से कारण हुए आर्थिक संकट के चलते इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड कम करेगा 20 फीसदी नौकरी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपने यहां 20 फीसदी कर्मचारी कम करेगी, जो 62 नौकरियों के बराबर है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। हैरीसन ने ईसीबी की वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में कहा है कि यह कदम कोविड-19 महामारी के कारण आए आर्थिक संकट के कारण उठाया जा रहा है।
हैरीसन ने एक बयान में कहा, "हाल के सप्ताह में हमने ईसीबी के ढांचे और बजट की समीक्षा की है, ताकि लागत को हमारे उद्देश्यों की पूर्ती के लिए कम किया जा सके। हमने अपने साथ काम करने वाले लोगों से यह शेयर किया और इसे मंजूरी मिल गई है, इससे जरूरी बचत की जा सकेगी। इससे ईसीबी का हर हिस्सा प्रभावित होगा और यह बचत तभी संभव है जब हम कुछ कटौती करें।"
उन्होंने कहा, "इन प्रस्ताव में 20 फीसदी कर्मियों में कटौती करने की बात है जिसके मुताबिक, 62 नौकरियों को कम करना होगा। साथ ही हम मौजूदा पदों की संख्या में बदलाव कर बचत करना चाह रहे हैं।"
हैरीसन ने कहा कि ईसीबी उन लोगों की मदद करने के लिए तैयार है जो इस प्रस्ताव से प्रभावित होंगे।
उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में इस प्रस्ताव से प्रभावित होने वाले हमारे साथियों की हम मदद करेंगे।"