ENG vs SA: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे के लिए किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, CSK के इस आलराउंडर की टीम में वापसी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में टीम ने एक अहम बदलाव किया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की वापसी हुई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले ही 0-2 से पीछे रह चुकी इंग्लैंड टीम ने आखिरी मुकाबले के लिए अपनी अंतिम ग्यारह का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार(6 सितंबर) को घोषणा की कि टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है और जेमी ओवरटन को मौका दिया गया है।
जेमी ओवरटन, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले, को साकिब महमूद की जगह शामिल किया गया है। ओवरटन को पहले दो वनडे में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब उन्हें सीरीज के आखिरी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। उन्होंने अभी तक छह वनडे पारियों में सात विकेट झटके हैं और मई में वेस्टइंडीज सीरीज में प्रभावित किया था। वहीं, साकिब महमूद ने लॉर्ड्स में खले गए दूसरे वनडे में 10 ओवरों में 53 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे।
इसके अलाबा इस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड की टीम में कप्तान हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन डकेट, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका से हार चुकी है। पहले मैच में मेहमान टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी और दूसरे वनडे में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली।
रविवार(7 सिंतबर) को द रोज बाउल, साउथेम्प्टन में खेले जान वाला सीरीज का आखिरी मैच इंग्लैंड के लिए सम्मान बचाने का मौका होगा और टीम चाहेगी कि जीत के साथ सीरीज का अंत करे।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।