वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा, 3 बड़े खिलाड़ी बाहर

Updated: Sat, Jul 04 2020 16:34 IST
Twitter

4 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से साउथेम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा 9 खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है।

जैसा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते जो रूट इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है।

ऑलराउंडर मोइन अली और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को इस मुकाबले के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण करीब 4 महीने से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया है। इंग्लैंड वेस्टइंडीज की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से इसकी शुरूआत हुई है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), ज़क क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिबेली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड 

रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसि, सैम क्यूरन, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, ऑली स्टोन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें