ENG vs AUS 3rd Test: हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, जेम्स एंडरसन हुए बाहर
ENG vs AUS 3rd Test, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसके लिए मेजबान टीम इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किये हैं। इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें चोटिल खिलाड़ी ओली पोप के अलावा जोश टंग और जेम्स एंडरसन का नाम शामिल नहीं है।
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। इंग्लिश टीम में ओली पोप, जोश टंग और जेम्स एंडरसन की जगह मोइन अली, गन गेंदबाज़ मार्क वुड, और क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है।
बता दें कि इंग्लिश स्टार गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के लिए यह सीरीज अब तक किसी बुरे सपने की तरह रही है। एशेज 2023 के शुरुआती दो मुकाबलों में एंडरसन सिर्फ 3 विकेट ही चटका सके हैं। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट हासिल करने वाले युवा गेंदबाज़ जोश टंग को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। टीम के उपकप्तान ओली पोप दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। वह कंधें की चोट परेशान हैं जिस वजह से पोप पूरी सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।
गौरतलब है कि एशेज सीरीज 2023 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से पीछे है। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। यहां से अब एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट यानी हेडिंग्ले टेस्ट मेजबान टीम इंग्लैंड के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। अगर हेडिंग्ले में भी इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिलती है तो वह सिर्फ मैच ही नहीं, बल्कि सीरीज को भी गंवा देंगे।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड