IND vs ENG: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, मार्क वुड और रेहान अहमद हुए बाहर
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चौथे टेस्ट के लिए टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन आए हैं जबकि साथी स्पिनर रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर को चौथे टेस्ट में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज में शानदार आगाज़ किया था लेकिन उसके बाद विशाखापट्टनम और राजकोट में हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते अब भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और अब अगर इंग्लैंड को सीरीज जीतनी है तो उन्हें बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे और इसकी शुरुआत उन्हें रांची से करनी होगी।
इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में बल्लेबाजों ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया है। खुद कप्तान बेन स्टोक्स भी कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं जबकि सीनियर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जो रूट भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में अगर इंग्लैंड को भारत में सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उन्हें अपने सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के गेंदबाज फिलहाल अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें अपने बल्लेबाजों से भी अच्छे साथ की जरूरत होगी।
वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम फिलहाल स्टार खिलाड़ियों के बिना इस सीरीज में खेल रही है लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम शानदार लय में नजर आ रही है। चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल नहीं होंगे जिसका मतलब ये है कि एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों पर खुद को साबित करने का दबाव होगा।
Also Read: Live Score
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।