तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

Updated: Tue, Feb 16 2021 13:39 IST
Image Credit: Twitter

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से मोईन अली का पत्ता कट चुका है। वहीं, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड ने बुधवार 24 फरवरी को अहमदाबाद में शुरू होने वाले भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए 17 खिलाड़ियों की मजबूत टीम चुनी है और देखना दिलचस्प होगा कि मोटेरा के मैदान पर इंग्लैंड किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरता है।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (c), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स , ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें