SL के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ENG ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की, पोप बने कप्तान और इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

Updated: Mon, Aug 19 2024 20:13 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम अपने नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बिना खेलने उतरेगी। स्टोक्स द मेन्स हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे। उनकी गैरहाजिरी में ओली पोप (Ollie Pope) टीम की कमान संभालेंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित प्लेइंग इलेवन में हैरी ब्रूक (Harry Brook) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जैक क्रॉली उंगली में चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गयी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में डरहम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स की जून 2023 के बाद पहली बार टीम में वापसी हुई जबकि सरे के बल्लेबाज डैन लॉरेंस को क्रॉली की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वो बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। लॉरेंस के लिए अपने आपको साबित करने का अच्छा मौका है। 

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच  29 अगस्त से लॉर्ड्स में होगा, तीसरा और अंतिम मैच ओवल में 6 सितंबर से शुरू होगा। इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-0 से टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज कर रहा है और वर्तमान में वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में वो सातवें स्थान पर है। श्रीलंका को देखते हुए इंग्लैंड की टीम ज्यादा अच्छी लय में नज़र आ रही है। उनके ज्यादतर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे है। ऐसे में श्रीलंका के लिए इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना बेहद मुश्किल होने वाला है। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें