इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया अपनी टीम का ऐलान, इन 14 घातक खिलाड़ियों को मिली जगह
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND Test) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट ने गुरुवार, 05 जून को अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इंग्लिश टीम में एक घातक ऑलराउंडर की वापसी हुई है, वहीं एक गन गेंदबाज़ चोटिल होने के कारण बाहर हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद इंग्लिश क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। ECB ने अपने आधिकारिक बयान में ये बताया है कि भारत के खिलाफ हेडिंग्ले लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में हरफनमौला खिलाड़ी जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है, वहीं तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन जो कि चोटिल हैं वो ये मैच नहीं खेल पाएंगे।
गौरतलब है कि 27 वर्षीय गस एटकिंसन का ये मुकाबला ना खेलना इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि ये तेज गेंदबाज़ बीते समय में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहा है। बात करें अगर गस एटकिंसन के आंकड़ों की तो उन्होंने अपने देश के लिए सिर्फ 12 टेस्ट इंटरनेशनल खेलते हुए 55 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट की 16 इनिंग में एक सेंचुरी के दम पर लगभग 23 की औसत से 352 रन भी ठोके हैं।
ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि 31 वर्षीय जेमी ओवरटन जो कि स्क्वाड में चुने गए हैं अगर उन्हें भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो वो अपनी बैटिंग और बॉलिंग से गस एटकिंसन जैसा ही प्रभाव छोड़ पाते हैं या नहीं। फिलहाल ये जान लीजिए कि ओवरटन के पास सिर्फ एक टेस्ट का अनुभव है जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए और 97 रन बनाए।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की 14 सदस्यीय स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Score
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।