इंग्लैंड की विश्व कप की जीतने की संभावनाएं कम : ग्रीम स्वान

Updated: Mon, Feb 09 2015 10:18 IST


लंदन/नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि इंग्लिश टीम अगले साल होने वाले विश्व कप को तब तक नहीं जीत सकता है जब तक कि वह अपने शीर्ष क्रम में कुछ आक्रामक बल्लेबाजों को नहीं जोड़ देता है। स्वान ने भारत और इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय बारिश से रद्द होने के बाद बीबीसी रेडियो के टेस्ट मैच स्पेशल कार्यक्रम में कहा कि सीमित ओवरों के मैचों में इंग्लैंड बाकी टीमों से काफी पीछे है।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि कुक मानते हैं कि इंग्लैंड विश्व कप जीत सकता है तो मैं बहुत बड़ा देशभक्त हूं लेकिन हमारी ऐसी संभावना नहीं लगती है। सलामी बल्लेबाज कुक की एकदिवसीय टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। अधिकतर का मानना है कि उनका पारंपरिक रवैया टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल है तथा एकदिवसीय क्रिकेट में इसके लिये खास जगह नहीं हैं जहां शीर्ष क्रम में बिग हिटर्स का दबदबा रहता है।

स्वान ने कहा कि मैं कुक को चाहता हूं लेकिन मेरा मानना है कि युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए जो मैदान पर चारों तरफ करारे शाट जमा सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें