इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप कंधे की चोट के कारण 4 महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप कंधे की चोट के कारण अगले चार महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी। 22 वर्षीय पोप को साउथैम्पटन में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग के दौरान पोप के कंधे में चोट लग लग गई थी। पोप फील्डिंग करते हुये स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी के दौरान गेंद को बाउंड्री के पार जाने से बचाने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। उन्होंने चोट लगने के बाद तुरंत मैदान छोड़ दिया था।
पोप ने बुधवार को कंधे का एमआरआई स्कैन कराया जिसकी रिपोर्ट के अनुसार उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत है। उम्मीद की जा रही है कि पोप अगले वर्ष इंग्लैंड के श्रीलंका और भारत दौरे से पहले पूरी तरह स्वस्थ होकर टीम से जुड़ जाएंगे। पोप अगले कुछ सप्ताह में कंधे की सर्जरी कराएंगे।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पोप 2021 में इंग्लैंड के श्रीलंका और भारत दौरे से पहले पूरी तरह फिट होकर टीम से जुड़ जाएंगे।