IND vs ENG: जो रूट की वनडे वापसी हुई फीकी, जडेजा ने कुछ यूं जाल में फंसाया
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड की टीम को उम्मीद थी कि वनडे सीरीज में वो पलटवार करेंगे लेकिन पहले वनडे में भी टी-20 वाली कहानी नजर आई। इंग्लैंड की वनडे टीम में जो रूट की वापसी भी हुई लेकिन ये वापसी रविंद्र जडेजा ने विफल कर दी। नागपुर वनडे में रविंद्र जडेजा ने 31 गेंदों पर 19 रन बनाकर स्टार बल्लेबाज को आउट कर दिया।
जडेजा की घूमती गेंद पर रूट पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी। जैसे ही गेंद उनके पैड्स पर लगी भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने तुरंत आउट दे दिया। इस तरह जडेजा ने रूट की वापसी को फीका कर दिया। अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद रूट ने रिव्यू भी लिया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि वो स्टंप्स के बिल्कुल सामने पाए गए थे। इसलिए उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए रूट का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान था। उसके बाद से 34 वर्षीय रूट ने अपना ध्यान मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट पर केंद्रित किया और पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत आ गए। गुरुवार को, रूट इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत के बाद बल्लेबाजी करने आए थे, जिसका श्रेय फिल साल्ट और बेन डकेट को जाता है। साल्ट और डकेट के बीच हुई गड़बड़ी के कारण साल्ट रन आउट हो गए, जिसके कारण रूट को मैदान पर उतरना पड़ा लेकिन वो भी अपनी वापसी पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया है। विराट कोहली इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, मैच की पूर्व संध्या पर घुटने में लगी चोट के चलते वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।