NZ vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 65 रनों से धोया, सॉल्ट-ब्रूक के बाद गेंदबाजों ने मचाया धमाल
ENG vs NZ 2nd T20I: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जिसके बाद अब सीरीज में सिर्फ एक मैच बचा है औऱ कीवी टीम को घरेलू सरज़मीं पर हार से बचने के लिए हर हाल में तीसरा मैच जीतना होगा।
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 236 रन बना दिए। इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के धागे खोल दिए। हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापसी ना कर पाए।
आउट होने से पहले सॉल्ट ने 56 गेंदों में 85 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, कप्तान हैरी ब्रूक ने सिर्फ 35 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टॉम बैंटन ने भी आखिरी ओवरों में 12 गेंदों में 29 रनों की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
जवाब में एक पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम कभी भी इस लक्ष्य के आसपास पहुंचती हुई भी नजर नहीं आई और अंतत: कीवी टीम निर्धारित 18 ओवरों में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओपनर टिम सिफर्ट ने 39 रन बनाए जबकि मार्क चैपमैन (28) मिचेल सैंटनर ने भी (36) रनों की पारियां खेली लेकिन ये पारियां उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुईं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट आदिल रशीद ने लिए।