SA vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 2 रन से हराया, तूफानी पारी के लिए इसे मिला मैन ऑफ द मैच

Updated: Sat, Feb 15 2020 10:24 IST
Twitter

15 फरवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने डरबन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 2 रन से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली। 30 गेंदों की इस पारी में स्टोक्स ने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद  से नाबाद 47 रन बनाए।

इसके अलावा मोइन अली ने 11 गेंदों में 3 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 39 रन, वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन की तूफानी पारी खेली।

साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एंडिले फेहलुकवायो ने दो, तबरेज शम्सी- ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी। कप्तान क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। डी कॉक ने 22 गेंदों में 2 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा ड्यूसेन ने 43 और तेम्बा बावुमा ने 31 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन- टॉम कुरेन औऱ मार्क वुड ने 2-2 विकेट, वहीं बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

मोइन अली को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें