ENG vs WI,1st ODI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 238 रनों से रौंदा, 54 साल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Updated: Fri, May 30 2025 09:44 IST
Image Source: Twitter

England beat West Indies 1st ODI Match Highlights: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार (29 मई) को एजबेस्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 238 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

बता दें कि रनों के लिहाज से इंग्लैंड की यह 54 साल के वनडे इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हराया था। 

पहले बल्लेबााजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 400 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें जैकब बेथेल ने 53 गेंदों में 82 रन, बेन डकेट ने 48 गेदों में 60 रन, कप्तान हैरी ब्रूक ने 45 गेंदों में 58 रन और जो रूट ने 65 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा विल जैक्स ने 39 रन और जैमी स्मिथ ने 37 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के सभी टॉप सात बल्लेबाजों ने 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। 

वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 4 विकेट, वहीं अल्जारी जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे नंबर 11 के बल्लेबाज जेडन सील्स ने नाबाद 29 रन, कप्तान शाई होप ने 25 रन औऱ कीसी कार्टी ने 22 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद और जेमी ओवरटन ने 3-3 विकेट, आदिल रशीद ने 2 विकेट, ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बेथेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें