T20 WC: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा, फिलिप सॉल्ट बने मैन ऑफ द मैच
इंग्लैंड ने गुरुवार (20 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 181 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन इंग्लिश टीम ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 17.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे फिल सॉल्ट जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 87 रन बनाए।
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही लेकिन पारी के पांचवें ओवर में ब्रैंडन किंग (23) रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाय़ा। चार्ल्स ने 34 गेंदों में 38 रन और पूरन ने 32 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। इसके बाद मिडल ऑर्डर में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 17 गेंदों में 36 रन और शेरफन रदरफोर्ट ने 15 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके बाद 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने अच्छी शुरुआत की। जोस बटलर और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। बटलर (25) के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा जिन्हें रोस्टन चेज़ ने आउट किया। इसके बाद आंद्रे रसेल ने नंबर तीन पर आए मोईन अली को भी आउट करके वेस्टइंडीज को मैच में वापिस लाने की कोशिश की मगर जॉनी बेयरस्टो ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर ऐसा नहीं होने दिया।
Also Read: Live Score
फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 47 गेंदों में 87 रनों की आतिशी पारी खेली। सॉल्ट ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 5 छक्के भी लगाए। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। सॉल्ट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज़ ने 1-1 विकेट लिया। इस हार के बाद वेस्टइंडीज के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतना जरूरी होगा।