SA vs ENG: डेविड मलान के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया,सीरीज भी जीती
डेविड मलान के शानदार अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने पार्ल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका के 146 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 1 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की।
साउथ अफ्रीका की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 29 रन और वैन डर ड्यूसेन ने 25 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 2 विकेट, वहीं जोफ्रा आर्चर,टॉम कुरेन और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गंवाती रही लेकिन मैन ऑफ द मैच मलान ने एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का 9वां अर्धशतक जड़ा औऱ टीम को जीत दिलाई। मलान ने 40 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 26 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए तबरेस शम्सी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं लुंगी एंगिडी ने 2 और कागिसो रबाडा ने 1 विकेट चटकाया।