ECB को माननी पड़ी विराट कोहली की मांग, टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया खेलेगी वॉर्मअप मैच

Updated: Fri, Jul 02 2021 18:28 IST
Image Source: AFP

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के काउंटी टीम के खिलाफ वॉर्मअप मैच कराने के अनुरोध पर विचार कर रहा है। ईसीबी के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ईसीबी) के काउंटी टीम के खिलाफ तीन दिवसीय वॉर्मअप मैच कराने के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हम कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए काम कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित कर सकें कि सभी चीज सुरक्षित तरीके से हो सके।"

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इच्छा जताई थी कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वॉर्मअप मैच खेलना चाहती है। जिसे इंग्लिश बोर्ड ने इनकार दिया था। लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह के दखल के बाद अब ईसीबी ने अपना फैसला बदला है।

मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर है। टीम 15 जुलाई से डरहम में कैंप करेगी। भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो चार अगस्त से शुरू होगी।

ईसीबी के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय टीम एक अगस्त को नॉटिंघम रवाना होगी।

उन्होंने कहा, "भारतीय टेस्ट टीम 15 जुलाई को प्री टेस्ट कैंप के लिए डरहम पहुंचेगी और एक अगस्त को नॉटिंघम रवाना होगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें