SL vs ENG: श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं जॉनी बेयरस्टो,ये खिलाड़ी हुआ इंग्लैंड टीम में शामिल

Updated: Fri, Oct 26 2018 13:21 IST
Twitter

कोलंबो, 26 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बेन फोक्स को चोटिल जॉनी बेयरस्टो के स्थान पर श्रीलंका दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बेयरस्टो के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी पर भी संशय जताया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि टीम के साथ प्रशिक्षण के दौरान फुटबाल खेलते हुए 29 वर्षीय बेयरस्टो चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच में भी इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

इस सप्ताह 25 वर्षीय फोक्स की कोलंबो पहुचनें की संभावना है। उन्हें 2017-28 एशेज सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह मैदान पर नहीं उतर पाए थे। 

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच के बाद छह नवम्बर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी शुरू होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें