शीर्ष टीमों को हरा सकता है इंग्लैंड : मोर्गन

Updated: Wed, Jun 24 2015 17:27 IST

लंदन, 24 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड की टी-20 एवं वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान इयान मोर्गन का मानना है कि उनकी टीम इस समय जिस आक्रामक अंदाज में है, वह किसी भी शीर्ष टीम को मात दे सकती है। इंग्लैंड ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को टी-20 मैच में 56 रनों से हरा दिया।

इससे पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को  वनडे सीरीज में भी 3-2 से मात दे दी थी। मोर्गन ने कहा, "कई बार ऐसा नहीं हो पाता, लेकिन जब भी हम अच्छा खेलते हैं हम जीतते हैं। पिछली जीतों ने टीम में हर किसी का मनोबल बढ़ा दिया है।"

ट्रेवर बेलिस के मुख्य कोच का पदभार ग्रहण करने से पूर्व पॉल फारब्रेस के प्रभार में खेल रही इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में रिकॉर्ड 1,617 रन बनाए।

मोर्गन ने आगे कहा, "ये जीत साबित करते हैं कि हम वर्ल्ड कप के अपने प्रदर्शन से काफी आगे निकल चुके हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "अभी हमें काफी कठिन मेहनत करनी है, लेकिन चीजें काफी तेजी से बदली हैं और इसका श्रेय फारब्रेस को जाता है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें